पुलिस ने एक ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार, 5 मामलों का खुलासा करने का दावा
बाहरी दिल्ली के वाहन चोरी निरोधक दस्ता की पुलिस टीम ने एक ऐसे ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है, जो बाइक और स्कूटी चोरी करके उसे रेलवे स्टेशन के पास छुपाकर रखता था।

बाहरी दिल्ली के वाहन चोरी निरोधक दस्ता की पुलिस टीम ने एक ऐसे ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है, जो बाइक और स्कूटी चोरी करके उसे रेलवे स्टेशन के पास छुपाकर रखता था। जिससे पुलिस को यहां पर भनक न लग सके। पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास प्लॉट से 4 स्कूटी और मोटरसाइकिल बरामद किया और दिल्ली के अलग-अलग थाना इलाकों के 5 मामलों का खुलासा करने का दावा किया है।
डीसीपी आउटर परमिंदर सिंह के अनुसार गिरफ्तार किए गए ऑटो लिफ्टर की पहचान दीपक उर्फ मनोज उर्फ पवन के रूप में हुई है। यह 2015 में मकोका के मामले में भी गिरफ्तार जा चुका है। पुलिस को पता चला की इसके ऊपर पुराने 30 मामले लूट, स्नेचिंग, आर्म्स एक्ट आदि के हैं। यह मंगोलपुरी थाना का घोषित बीसी भी है।
डीसीपी के अनुसार एएटीएस के सहायक सब इंस्पेक्टर रणधीर सिंह को इसके बारे में सूचना मिली थी। यह ऑटो लिफ्टर रात में सुल्तानपुरी इलाके में आने वाला है। उसी सूचना पर इंस्पेक्टर राजकुमार की देखरेख में सब इंस्पेक्टर धेमेंद्र, सुभाष, कांस्टेबल रोहतास और संजय पुलिस की टीम ने ट्रैप लगाकर इसे मंगोलपुरी इलाके से पकड़ा। जिस मोटरसाइकिल से आया था वह जिपनेट से जांच करने के बाद पता चला कि निहाल विहार इलाके से चुराई गई थी।
पुलिस टीम ने फिर आगे की पूछताछ की तो मंगोलपुरी रेलवे स्टेशन के पास ग्राउंड से तीन स्कूटी और एक मोटरसाइकिल और बरामद की गई। इसकी गिरफ्तारी से निहाल विहार, इंद्र पुरी, जनकपुरी, मोहन गार्डन और प्रशांत विहार थाना इलाकों के 05 मामलों का खुलासा किया गया है।
ये भी पढ़े: CTET 2021 की आज की दूसरी और 17 दिसंबर की दोनों पाली की परीक्षा कैंसिल