शराब की बड़ी खेप को पुलिस ने पकड़ा, 74 कार्टन विदेशी शराब बरामद
शराब की खेप आने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाए लेकिन पुलिस की सख्ती के बावजूद भी बिहार में धड़ल्ले से शराब की बड़ी बड़ी खेप आ रही है। मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक बार फिर से एक बड़ी शराब की खेप को पकड़ा है

मुज़फ़्फ़रपुर,बिहार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी को लेकर संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया था की दूसरे राज्य से शराब की खेप आने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाए लेकिन पुलिस की सख्ती के बावजूद भी बिहार में धड़ल्ले से शराब की बड़ी बड़ी खेप आ रही है। मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक बार फिर से एक बड़ी शराब की खेप को पकड़ा है सकरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चंदन पट्टी हाई स्कूल के समीप एक ट्रक की तलाशी ली तलाशी के दौरान ट्रक के तहखाने में छुपा कर रखें 74 कार्टन विदेशी शराब को पुलिस ने बरामद किया है।
साथ ही मौकै से ट्रक चालक मोहम्मद फिरोज को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है की शराब की खेप चंदन पट्टी में ही उतारा जाना था सकरा पुलिस ने चालक से पूछताछ कर मुख्य कारोबारी का पता लगाने में जुट गई है।
ये भी पढ़े : एयरपोर्ट पर शराब ले जाने से रोका तो मुफ्त में महिलाओं ने यात्रियों को पिलाई वोदका