बंटी-बबली की जोड़ी को पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार
सीधी-साधी महिलाओं को बेवकूफ बनाकर उनसे कान की बाली, टॉप्स आदि ज्वैलरी की चीटिंग करने वाले बंटी-बबली को डाबड़ी थाना की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। यह दोनों इनोसेंट लेडीज को टारगेट करते थे और उन्हें नक़ली नोट का बंडल दिखाकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे।

सीधी-साधी महिलाओं को बेवकूफ बनाकर उनसे कान की बाली, टॉप्स आदि ज्वैलरी की चीटिंग करने वाले बंटी-बबली को डाबड़ी थाना की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। यह दोनों इनोसेंट लेडीज को टारगेट करते थे और उन्हें नक़ली नोट का बंडल दिखाकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। ये नकली नोट का बंडल के बदले उनसे ज्वेलरी उतरवा लेते थे।
डीसीपी द्वारका शंकर चौधरी ने बताया कि इन दोनों के पास से पुलिस टीम ने नकली नोटों के 2 पैकेट और कान के टॉप्स बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज की मदद से एसएचओ सुरेंद्र सिंह संधू की देखरेख में सब इंस्पेक्टर विवेक मेंदोला, एएसआई धर्मेंद्र आदि की टीम ने इन दोनों को पकड़ने में कामयाबी पाई। जब यह दोनों फिर किसी महिला को टारगेट करने के लिए घूम रहे थे।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विजय और सिमरन के रूप में हुई है। यह दोनों सुल्तानपुरी और सुभाष नगर के रहने वाले हैं। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि सिमरन के पति की मौत हो चुकी है। जबकि विजय अपनी पत्नी को 10 साल पहले छोड़ चुका है। इनके बीच में दोस्ती हो गई और इसी बीच लॉकडाउन में जब विजय का काम छूट गया तो इसने अपना खर्चा चलाने और शौक पूरा करने के लिए इस तरह की वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया। क्योंकि इसी दौरान विजय की मुलाकात दो युवकों से हुई जो इस तरह की चीटिंग की वारदात को अंजाम देते हैं। इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने डाबरी, उत्तम नगर और बिंदापुर इलाके की 8 मामलों का खुलासा करने का दावा किया है।