पुलिस टीम ने शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार,1 लाख 35 हजार कैश बरामद
डीसीपी साउथ वेस्ट गौरव शर्मा ने बताया कि इसके पास से पुलिस टीम ने 1 लाख 35 हजार कैश, लूटी गई मोटरसाइकिल, मोबाइल, हथियार, कारतूस और चुराए गए कैश से खरीदी गई कार भी बरामद किया है।

दिल्ली: पालम गांव थाना की पुलिस टीम ने दिनदहाड़े गन प्वाइंट पर लूटपाट और फिर घर से साढ़े 3 लाख कैश और मोबाइल आदि चोरी के दो अलग-अलग मामलों को अंजाम देने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। डीसीपी साउथ वेस्ट गौरव शर्मा ने बताया कि इसके पास से पुलिस टीम ने 1 लाख 35 हजार कैश, लूटी गई मोटरसाइकिल, मोबाइल, हथियार, कारतूस और चुराए गए कैश से खरीदी गई कार भी बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार लूट की पहली वारदात 4 नवंबर को हुई थी। जब एक शख्स मोटरसाइकिल से वापस घर जा रहा था। उसी दौरान पिस्टल की नोक पर उससे तीन बदमाशों ने बाइक लूट ली थी। उसी दिन पालम गांव थाना इलाके में एक घर से साढ़े 3 लाख कैश और मोबाइल चोरी की वारदात हुई थी। इन दोनों ही मामलों में पालम गांव थाना में एफआईआर दर्ज की गई थी।
एसीपी दिल्ली कैंट दलीप कुमार की देखरेख में एसएचओ पालम गांव पारसनाथ वर्मा की पुलिस टीम ने छानबीन शुरू की। करीब 30 सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद के बाद पुलिस इस बदमाश तक पहुंचने में कामयाब रही। पकड़े गए लुटेरे की पहचान अमन उर्फ रज्जी के रूप में हुई है। इसके साथी की पुलिस टीम तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें: किसान ने ठेकेदार पर लगाया फसल नष्ट करने का आरोप