कोतवाली थाना की पुलिस टीम ने शातिर स्नेचर और ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार
कोतवाली थाना की पुलिस टीम ने शातिर स्नेचर/ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कंट्रीमेड पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और चोरी की स्कूटी भी बरामद किया। यह सीलमपुर इलाके से चुराई गई थी।

कोतवाली थाना की पुलिस टीम ने शातिर स्नेचर/ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कंट्रीमेड पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और चोरी की स्कूटी भी बरामद किया। यह सीलमपुर इलाके से चुराई गई थी।
डीसीपी नॉर्थ सागर सिंह कलसी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान हसनैल और साहिब के रूप में हुई है। यह दोनों चांदनी चौक और हौजकाजी के रहने वाले हैं। हसनैन पर पहले से कमला मार्केट और कोतवाली के दो मामले चल रहे हैं।
एसीपी अक्षत कौशल की देखरेख में एसएचओ वेद प्रकाश, इंस्ट्रक्टर लॉ एंड ऑर्डर जगदीप सिंह की टीम ने रात में लेबर चौक के पास दो स्कूटी सवार को संदिग्ध हालत में घूमते हुए देखा रोको-टोको अभियान के तहत उन्हें रोकने की कोशिश की गई, तो दोनों यू टर्न लेकर स्पीड से भागने लगे। लेकिन पुलिस टीम से बच नहीं सके और कुछ दूर तक पीछा करने के बाद इन्हें पकड़ लिया गया। फिर इनकी पहचान की गई।
पुलिस के अनुसार हसनेल के पास से कंट्री मेड पिस्टल और दो जिंदा कारतूस मिला। जिस स्कूटी से भाग रहे थे, वह सीलमपुर इलाके से चुराई गई निकली। उनके खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया।
ये भी पढ़े : शाकुंतलम सोसायटी की दीवार को बना दिया पेशाबघर, लोग बदबू से परेशान