पंजाबी बाग थाना की पुलिस टीम ने लुटेरों की गैंग का किया पर्दाफाश

पंजाबी बाग थाना की पुलिस टीम ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो राह चलते लोगों को गाड़ी में लिफ्ट देकर फिर उनके गले में चौक लगाकर लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। पुलिस टीम ने गिरोह के 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 14 मोबाइल, 17 बैग, लैपटॉप, कई चार्जर, ईयर फोन, फेक नंबर प्लेट के अलावा वारदात में इस्तेमाल की जाने वाली अर्टिका गाड़ी, स्कूटी और बाइक भी बरामद किया है। डीसीपी उर्वीजा गोयल ने बताया कि इस गैंग की गिरफ्तारी से पुलिस ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों के कई मामलों का खुलासा भी किया है।
पुलिस के अनुसार इस तरह की वारदात का खुलासा करने के लिए पंजाबी बाग की टीम इन बदमाशों के बारे में पता लगा रही थी। इसी जांच के दौरान पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से इस गैंग के बदमाशों तक पहुंचने में कामयाबी पाई। गैंग का मास्टरमाइंड अभिषेक और अरुण है, जो पूरी योजना को मूर्त रूप देता था और उसी के इशारे पर पूरा गैंग काम करता था।