कैदी की अस्पताल में हुई मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
भिंड की गोहद उप जेल में बंद एक कैदी की अस्पताल में हुई मौत को लेकर भिंड में बवाल खड़ा हो गया। मृतक कैदी के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर एसपी ऑफिस का घेराव किया

सचिन शर्मा की रिर्पोट
MP,भिंड: भिंड की गोहद उप जेल में बंद एक कैदी की अस्पताल में हुई मौत को लेकर भिंड में बवाल खड़ा हो गया। मृतक कैदी के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर एसपी ऑफिस का घेराव किया। मृतक के परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। बीएसपी के जिलाध्यक्ष ने पुलिस कर्मियों पर मृतक के साथ मारपीट करते हुए उसकी हत्या करने का आरोप लगाते हुए परिजनों के लिए नौकरी और मुआवजा की मांग की है।
वहीं अटेर के पूर्व विधायक हेमंत कटारे ने भी इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग कर दी है। हालांकि भिंड एसपी ने तत्काल प्रभाव से उमरी थाने के एक सब इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। पूरे मामले पर न्यायिक जांच भी बैठा दी गई है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम ग्वालियर में पैनल की निगरानी में करवाया गया है।