JNU में रात हुआ स्टूडेंट यूनियन का प्रोटेस्ट, पोस्टर और डफली बजाकर प्रदर्शन
JNU में PHD की छात्रा को इंसाफ दिलाने के लिए JNUSU लगातार प्रदर्शन कर रहा है. कैंपस में महिला छात्रों के हक की आजादी को लेकर लगातार सवाल उठा रहा है. बीते दिनों में पीएचडी छात्रा के साथ कैंपस में हुए छेड़खानी के मामले में दिल्ली पुलिस की तरफ से अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है.

JNU में PHD की छात्रा को इंसाफ दिलाने के लिए JNUSU लगातार प्रदर्शन कर रहा है. कैंपस में महिला छात्रों के हक की आजादी को लेकर लगातार सवाल उठा रहा है. बीते दिनों में पीएचडी छात्रा के साथ कैंपस में हुए छेड़खानी के मामले में दिल्ली पुलिस की तरफ से अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है.
छात्रों का आरोप है, जेएनयू प्रशासन के तरफ से भी किसी तरह का कोई बयान नहीं आया है.ऐसे में कैंपस के छात्र काफी संख्या में रात लगभग 10:00 बजे साबरमती ढाबे से प्रदर्शन मार्च निकाले और jnu के VC के घर के बाहर तक प्रोटेस्ट किया।
मौजूदा समय में COVID गाइडलाइंस की चुनौती और दिल्ली पर आतंकी हमले की संभावना के चलते दिल्ली पुलिस पर दिल्ली की सुरक्षा की जिम्मेदारी बढ़ गई है, ऐसे में छात्रों का यह प्रदर्शन अगर वसंत कुंज थाने तक पहुँचता है तो पुलिस के लिए मुश्किल और भी बढ़ जाएगी.वहीं कुछ छात्र संघ ने 21 जनवरी को पुलिस हेड क्वार्टर पर प्रदर्शन करने का कॉल दिया है।
ये भी पढ़े : Corona cases in Delhi: तीसरी लहर में दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा हुई मौत