मिट्टी के भाव थोक में बिक रहा है मूली, किसानों को फिर हुआ नुकसान
खेतों में कई एकड़ में सिर्फ मूली लगी है और अब किसान मूली की फसल तैयार हो जाने पर बेचने के लिए खेतों से निकाल रहे हैं। बरसात और खेतों में पानी के जमा होने की वजह से 2 बार मूली की फसल गल कर बर्बाद हो गयी थी।

दिल्ली: दिल्ली देहात के खेतों में कई एकड़ में सिर्फ मूली लगी है और अब किसान मूली की फसल तैयार हो जाने पर बेचने के लिए खेतों से निकाल रहे हैं। बरसात और खेतों में पानी के जमा होने की वजह से 2 बार मूली की फसल गल कर बर्बाद हो गयी थी। ये तीसरी बार किसानों ने मूली लगाया था।
इस वजह से किसानों को एक एकड़ पर 20 हजार रुपये खर्च आया। लेकिन जब वो इन मूलियों को बेचने को हुए तो खरीदार थोक भाव मे 1 रुपये किलो इनसे मूली खरीद रहे हैं। जिससे मुनाफ तो दूर की बात है, इनके खर्चे भी नहीं निकल पा रहे हैं।
खेती करने वाले एक किसान ने बताया कि इस साल उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा है। पहले बे समय काफी बारिश, उसके बाद खेतों के पानी मे डूब जाने की वजह से उनमें लगे फसलों के बर्बाद होने पर उनके खर्चे 3 गुना तक हो गए। और जब तीसरी बार फिर उन्होंने हिम्मत जुटा कर मूली लगाई। तो उसे बेचने से उनके खर्चे तक नहीं निकल पाये।
लगातार नुकसान झेल रहे किसान मूली की फसल बेच कर कुछ राहत की उम्मीद कर रहे थे। लेकिन थोक भाव मे 1 रुपये मूली की खरीद ने उनकी रही सही उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया।
ये भी पढ़े: अवैध शराब की बिक्री पर रोक की माँग, लोग हुए परेशान