बिहार में ठंड के बीच बारिश की दस्तक, ठिठुरन भी बढ़ने की संभावना
देश के साथ ही बिहार में भी मौसम ने करवल ले ली है। ठंड के बीच बारिश की दस्तक से ठिठुरन बढ़ गई है। बुधवार को भी पटना के कई इलाकों में बारिश हो रही है।

देश के साथ ही बिहार में भी मौसम ने करवल ले ली है। ठंड के बीच बारिश की दस्तक से ठिठुरन बढ़ गई है। बुधवार को भी पटना के कई इलाकों में बारिश हो रही है। बोरिंग रोड, बेली रोड, पाटलिपुत्रा कंकड़बाग समेत कई इलाकों में बारिश तेज हो गई है। बुधवार की दोपहर से ही बूंदाबादी शुरू हो गई थी। मंगलवार की शाम को भी बिहार के कई जिलों में बारिश हुई थी।
बिहार में 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान सीवान के जीरादेई में 10 डिग्री रिकॉर्ड किया है। बिहार में 195.1 एमएम बारिश 24 घंटे में हुई है जो सामान्य से 168 एमएम अधिक है। बिहार के 34 जिलों में सामान्य से 60 प्रतिशत अधिक बारिश रिकॉर्ड हुई है। मौसम विभाग ने पूर्व में ही 28 और 29 दिसंबर को बारिश को लेकर अलर्ट किया था।
दो दिन की बारिश का बड़ा असर
मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार 28 के बाद बुधवार 29 दिसंबर को बारिश होगी। मंगलवार की शाम राज्य के लगभग सभी जिलों में बारिश हुई। पूर्वानुमान के मुताबिक ही पटना से लेकर राज्य के सभी जिलों में बारिश हो रही है। किसी जिले में कम तो किसी में बारिश का प्रभाव अधिक देखने को मिल रहा है।
बुधवार को नहीं निकली धूप
मंगलवार की बारिश के साथ मौसम विभाग कहा कि बुधवार को भी बारिश होगी। पटना सहित 38 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है। राजधानी में भी धूप देखने को नहीं मिली। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश का पूर्वानुमान है जहां बारिश नहीं होगी वहां का मौसम पूरी तरह से क्लाउडी आसमान वाला होगा जिससे ठंड का पूरा असर दिखाई देगा। बारिश के कारण मौसम का मिजाज बदल जाएगा।
ये भी पढ़े: द्वारका में पॉल्युशन कम करने मैदान में फिर उतरी फ़ायर ब्रिगेड