राजस्थान का चाभी वाला, दिल्ली में करता था गोलमाल
दिल्ली आकर कॉलोनी और गलियों में घूमकर डुप्लीकेट चाबी बनाने के दौरान घरवाले को बेवकूफ बनाकर घर से ज्वैलरी कैश पर हाथ साफ करने वाले एक आरोपी को बुराड़ी थाना की पुलिस टीम गिरफ्तार कर लिया है।

राजस्थान से दिल्ली आकर कॉलोनी और गलियों में घूमकर डुप्लीकेट चाबी बनाने के दौरान घरवाले को बेवकूफ बनाकर घर से ज्वैलरी कैश पर हाथ साफ करने वाले एक आरोपी को बुराड़ी थाना की पुलिस टीम गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से घर से चुराई गई चांदी की कुछ ज्वेलरी और समान भी बरामद किया गया है। इसकी गिरफ्तारी से 7 मामलों के खुलासा करने का पुलिस ने दावा किया है।
डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान महेंद्र सिंह के रूप में हुई है। यह राजस्थान के उदयपुर का रहने वाला है। यह इसी तरह की वारदात दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में करता है। पिछले महीने 27 नवंबर को ऐसी ही एक वारदात इसने बुरारी थाना इलाके के एक घर में किया था। जब एक घर में डुप्लीकेट चाबी बनाने के लिए इसे बुलाया गया। उसी दौरान उसने चाबी बनाई और बड़ी ही सफाई से वहां से कैश और ज्वेलरी लेकर चंपत हो गया।
उस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस टीम ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को चेक किया और आखिरकार पुलिस इस आरोपी तक पहुंचने में कामयाब रही। वह भी तब जब यह फिर 20 दिन के बाद इसी तरह की दूसरी वारदात को अंजाम देने के लिए इलाके में घूम रहा था।
ये भी पढ़े: स्कूली छात्रों पर टूटा कोरोना का कहर, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में हाहाकार