बिग बॉस में राखी सावंत के पति की हुई एंट्री, घरवालों ने पूछे मजेदार सवाल
बिग बॉस 15 इन दिनों दर्शकों के बीच काफी छाया हुआ है। शो में एक के बाद एक कई नए नए टास्क देखने को मिल रहे है और इसी बीच शो में ‘ड्रामा क्वीन’ राखी सावंत ने भी घर में एंट्री मारी है। इसी के साथ राखी सावंत के रहस्यमयी पति रितेश करीब दो साल बाद दुनिया के सामने नजर आए।

टीवी का सबसे लोकप्रिय शो बिग बॉस 15 इन दिनों दर्शकों के बीच काफी छाया हुआ है। शो में एक के बाद एक कई नए नए टास्क देखने को मिल रहे है और इसी बीच शो में ‘ड्रामा क्वीन’ राखी सावंत ने भी घर में एंट्री मारी है। इसी के साथ राखी सावंत के रहस्यमयी पति रितेश करीब दो साल बाद दुनिया के सामने नजर आए। पति की घर वापसी में राखी ने ‘मेरे पिया घर आया’ पर जमकर ठुमका लगाया। तो वहीं घरवालों ने भी रितेश का जोरदार स्वागत किया। ऐसे में हर कोई उनसे राखी सावंत और उनकी लव स्टोरी के बारे में सवाल करने लगे।
राखी सावंत के साथ हालांकि देवोलीना और रश्मि देसाई ने भी एंट्री ली थी, लेकिन लाइम लाइट राखी सावंत और रितेश लूट ले गए। घर के सभी लोग उनके बारे में और जानने के लिए एक्साइटेड थे। राखी घर के अंदर आती हैं और रश्मि, उमर, करण और कुछ अन्य लोग रितेश को घेर लेते हैं और उनकी प्रेम कहानी जानना चाहते हैं। रितेश शुरू में उन्हें बताता है कि वे व्हाट्सएप पर मिले थे। रितेश ने बातचीत के दौरान बताया कि वह एक कार्यक्रम आयोजित कर रहे थे, तभी उनके पीए ने उन्हें राखी का नंबर दिया। तब उन्होंने राखी को फोन नहीं किया।
उन्होंने कहा कि मेरी जिंदगी में कुछ चीजें ठीक नहीं चल रही थीं और मैं बेहद परेशान था। मैं किसी ऐसे व्यक्ति से बात करना चाहता था जो मेरे पेशे से नहीं है। मैंने राखी को ‘हाय’ लिखकर भेजा और उसने मुझे ब्लॉक कर दिया। रितेश ने खुलासा किया कि कुछ दिनों बाद उन्होंने राखी को उनके दूसरे नंबर से पिंग किया और फिर उसने जवाब दिया। राखी आगे कहती हैं, ‘उस समय मैं उदास थी. मेरा एक बॉयफ्रेंड था, मुझे बाद में पता चला कि वो एक डॉन था। वह कर्जदार था और मैं अपनी जिंदगी से डरी हुई थी।
ये भी पढ़ें: आदर्श परिवार एनजीओ द्वारा सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग की शुरुआत