बागी नोरा फतेही पानी में लेटकर हो गईं और भी बोल्ड, कहा- छोड़ दिया
बोल्ड लुक और डांस से शोहरत कमाने वाली एक्ट्रेस नोरा फतेही अब जलपरी बन चुकी हैं. जलपरी बनकर नोरा ने सोशल मीडिया पर अपनी ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसे देखकर फैंस के दिल की धड़कन बढ़ जाएगी.

नई दिल्ली: अपने हुस्न से लाखों दिलों की धड़कन बढ़ाने वाली एक्ट्रेस Nora Fateh के दीवानों की बिल्कुल भी कमी नहीं है. वो कुछ भी करती हैं तो उनके फैंस उनके कायल हो जाते हैं. अभी तक आपने नोरा का अलग-अलग स्टाइल और स्वैग देखा होगा. लेकिन अब नोरा एक्ट्रेस से जलपरी बन चुकी हैं. खास बात है कि जलपरी बनकर ऐसा कहर ढा रही हैं कि उनकी तारीफ के लिए आपके पास शब्दों की कमी पड़ जाएगी.
नोरा फतेही ने जलपरी बनने के बाद अपनी ऐसी अदाएं दिखाई हैं कि तस्वीर देख आपका दिल और भी तेज धड़कने लगेगा.नोरा (Nora Fateh) ने जलपरी बनने के बाद अपने हुस्न के जलवे पानी में लेटकर बिखेरे हैं. जो कि उनके फैंस को काफी रास आ रहे हैं.
बेहद खूबसूरत लग रहीं नोरा
नोरा ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं. तस्वीर में नोरा गोल्डन, ब्लू, पिंक और व्हाइट कलर के कॉम्बिनेशन की जलपरी बनी हैं. जलपरी के लुक को पूरा करने के लिए नोरा ने व्हाइट बिकिनी पहनी है. इसके साथ ही बालों पर भी कलर किया हुआ है. नोरा के बाल तस्वीर में हल्के गुलाबी नजर आ रहे हैं.