पश्चिमी दिल्ली के महावीर नगर में श्री सनातन धर्म मंदिर में हुआ धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन, माताओं बहनों ने गाय भजन
पश्चिमी दिल्ली के महावीर नगर में श्री सनातन धर्म मंदिर में हुआ धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन, माताओं बहनों ने गाय भजन

पश्चिमी दिल्ली के महावीर नगर में श्री सनातन धर्म मंदिर में एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पश्चिमी दिल्ली के प्रधान पवन शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में कई माताओं और बहनों ने होली गीत गाकर कार्यक्रम के माहौल को और शानदार कर दिया।
आस-पड़ोस के नागरिकों ने भी इस धार्मिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसमें मुख्य रूप से राजेंद्र सेठ, सुरेश हरजाई, योगेंद्र अग्रवाल, पंकज गुप्ता,अशोक सहगल, निप्पी केवल डिलॉरी, अमित कुमार, दीपक शर्मा, लकी मग्गो,जोगिंदर नय्यर गर्ग जी, सुमन बधान सुनीता शर्मा, आशु सेठ, ममता हरजाई ,कोमल अरोरा सुमन शर्मा, अमित कोहली, इंदू गुप्ता ,सुनीता पोपली ,अनुपमा शर्मा, नीलम सरीन, अंजू शर्मा रॉयल, अमित थरेजा, विजय मल्होत्रा, सुनीता भयाना, पंडित गोविंद जी, पंडित मनोज जी सहित अन्य लोगो ने मिलकर भक्ति महोत्सव में समा बांध दिया।