शादियों पर बंदिशों के फेरे, समारोहों पर लगा ग्रहण
दिल्ली में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते शादी समारोहों पर लागू हुईं बंदिशें। बैंक्वेट हॉल में शादी समारोह के आयोजन पर रोक लगने से एनसीआर के बैंक्वेट हॉल की बल्ले-बल्ले हो गई है

दिल्ली में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते शादी समारोहों पर लागू हुईं बंदिशें। बैंक्वेट हॉल में शादी समारोह के आयोजन पर रोक लगने से एनसीआर के बैंक्वेट हॉल की बल्ले-बल्ले हो गई है, वहीं दिल्ली के बैंक्वेट हॉल मालिक इस फैसले से मायूस हैं।
जबकि एनसीआर के बैंक्वेट हॉल मालिकों की बल्ले हो गई है। पीतमपुरा, वजीरपुर, रोहिणी, मायापुरी और अशोक विहार समेत पूरे दिल्ली में ऐसे अनगिनत बैंक्वेट हॉल हैं, जहां होने वाली शादियों पर ग्रहण लग गया है। पिछले लॉकडाउन में इन बैंक्वेट हॉल मालिकों ने तमाम बुकिंग का पैसा वापस किया था और जिनकी शादियां थीं, उन लोगों ने मजबूरन एनसीआर के अन्य शहरों गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम जाकर जहां जिस रेट में बारातघर मिला वहां शादियां कीं।
ये भी पढ़े: द्वारका में पॉल्युशन कम करने मैदान में फिर उतरी फ़ायर ब्रिगेड