अगले साल शादी के बंधन में बंधेंगे ऋचा चड्ढा और अली फजल
एक्टर अली फजल और ऋचा चड्ढा पिछले 8 सालों से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं अब एक बार फिर खबरें हैं कि ये कपल अब साल 2022 में शादी के बंधन में बंधने जा रहा है।

बॉलीवुड के पावर कपल की लिस्ट में एक्टर अली फजल और ऋचा चड्ढा का नाम भी शामलि हैं। पिछले 8 सालों से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। यहीं वजह है कि दोनों को शादी में बंधते देखने का इंतजार भी सभी को है। इस साल अप्रैल महीने में दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले थे लेकिन कोविड-19 के चलते उन्हें यह शादी टालनी पड़ी, लेकिन दोनों जल्द ही शादी करना चाहते हैं। वहीं अब एक बार फिर खबरें हैं कि ये कपल अब साल 2022 में शादी के बंधन में बंधने जा रहा है।
खबरों की माने तो अली और ऋचा अगले साल यानी 2022 के मार्च महीने में शादी करने वाले हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, कथित तौर पर उनकी शादी दो शहरों मुंबई और दिल्ली में होगी, लेकिन ये एक निजी समारोह होगा। शादी में केवल परिवार और करीब के लोग ही शामिल होंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋचा और अली फजल के पास अगले साल अप्रैल में कई प्रोजक्ट्स हैं, इसलिए कथित तौर पर इस कपल ने तय किया है कि वे मार्च में शादी के बंधन में बंधेंगे। सूत्रों के मुताबिक, अली फजल इस समय हॉलीवुड पर ध्यान दे रहे हैं इसलिए उन्होंने अपनी शादी के लिए बसंत ऋतु (मार्च के महीने) को चुना।
ये भी पढ़े: स्कूली छात्रों पर टूटा कोरोना का कहर, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में हाहाकार