
आपने अक्सर छोटे शहरों में सड़कों पर आवारा पशुओं को घूमते देखा होगा। जिनकी वजह से सड़कों पर जाम की समस्या आम होती है। देश की राजधानी दिल्ली की सड़कों पर भी, आवारा पशु घूमते नजर आरहे हैं। जिस वजह से जाम तो लगता ही है, साथ ही कई बार इनकी वजह से हादसे भी हो जाते हैं।
आवारा पशु चारे की तलाश सड़कों पर इधर-उधर घूमते नजर आ रहे हैं। इनके सड़कों पर यूं ही ऐसे घूमते रहने से अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है। लेकिन कई बार अचानक इनके तेज रफ्तार गाड़ियों के सामने आ जाने की वजह से हादसे भी हो चुके हैं।
इस तरह के नजारे द्वारका से इंद्रपुरी तक कि सड़कों पर कई जगह देखने को मिलते हैं। जो गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लगाने का कारण बन रहे हैं। इन तस्वीरों में भी आप देख सकते हैं कि बीच सड़क पर इन पशुओं के आ जाने से से जहां बाइक सवार को कट मार कर निकलना पड़ा, वहीं कर सवार को अपनी रफ्तार धीमी करनी पड़ी।
ये तो सड़क पर हैं, इसलिए कार सवार देख कर रफ्तार को कम कर सका। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि ये पशु सड़क के किनारे से अचानक बीच मे पहुँच जाते हैं। जिस वजह से हादसे हो जाते हैं। और ये हादसे इन पशुओं के लिए तो प्राण घातक होते ही हैं, साथ ही ये राहगीरों और कार सवारों के लिए भी जानलेवा हो जाते हैं।
लोगों का कहना है कि अक्सर सड़कों और चौराहे पर ये पशु बैठे या घूमते नजर आते हैं। जो जाम और हादसों का कारण बन रही है। सरकार इस पर ध्यान देते हुए सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं को गौशाला भेजने का इंतजाम करे, जहां उनकी बेहतर देखभाल हो सके। जिससे ये चारे की तलाश में सड़कों पर ना आएं और इस वजह से इनकी जान के साथ लोगों की जान भी खतरे में ना पड़े।
ये भी पढ़े: करोलबाग के नाई वालान मार्किट में एक साथ कई दुकानों में चोरी