
द्वारका जिले में बदमाशों ने दिन-दहाड़े एक ऑफिस के गार्ड की बेरहमी से पिटाई कर ऑफिस का दरवाजा तोड़ कर लूट की वारदात को अंजाम दिया और फिर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने 24 घंटों के अंदर 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान विजय एन्क्लेव, डाबड़ी के करण उर्फ भैंगा और महावीर एन्क्लेव के मोहित शुक्ला के रूप में हुई है।
डीसीपी द्वारका, शंकर चौधरी के अनुसार करण अक्टूबर महीने में चोरी के एक मामले में बेल पर जेल से बाहर आया था। डीसीपी ने बताया कि आरोपियों ने अपने 2 और साथियों के साथ मिल कर 12 दिसंबर, रविवार के दिन महावीर एन्क्लेव के अयप्पा मंदिर के पास एक ऑफिस के गार्ड की बेरहमी से पिटाई कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
लूट की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। दिन-दहाड़े हूए लूट की वारदात को देखते हुए गार्ड की शिकायत के आधार पर एसएचओ सुरिंदर संधू के नेतृत्व में एसआई विवेक मेंदोला, एएसआई धर्मेंद्र, कांस्टेबल कृष्ण और कॉन्स्टेबल आज़ाद की टीम का गठन कर मामले की जांच में लगाया गया।
आखिरकार जाँच में जुटी पुलिस को सूत्रों से उसके घर मे छुपे होने की जानकारी मिली। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम उसके घर पहुंच कर उसे दबोच ली। उसके घर से पुलिस ने एक कंप्यूटर मॉनिटर बरामद किया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने करण उर्फ भैंगा को भी उसके घर से गिरफ्तार कर उसके पास से एक लैपटॉप और एक सीपीयू बरामद किया।