एक-दूसरे की कप्तानी में नहीं खेलना चाहते रोहित-विराट, कप्तानी विवाद जारी ?
टीम इंडिया में सबकुछ ठीक चल रहा है। ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि हालिया घटनाक्रम तो इसी ओर इशारा कर रहा है। अब टेस्ट और वनडे में भारत के पास दो अलग-अलग कप्तान हैं।

क्या वाकई टीम इंडिया में सबकुछ ठीक चल रहा है। ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि हालिया घटनाक्रम तो इसी ओर इशारा कर रहा है। अब टेस्ट और वनडे में भारत के पास दो अलग-अलग कप्तान हैं। विराट अब सिर्फ टेस्ट टीम के कप्तान हैं तो रोहित शर्मा को टी-20 के साथ वनडे की भी कप्तानी मिल चुकी है। मगर इसे संयोग कहिए या कुछ और कि कोहली, रोहित की कप्तानी में नहीं खेलने वाले और रोहित शर्मा, विराट की कैप्टेंसी में।
दरअसल, भारत को इसी महीने साउथ अफ्रीका का दौरा करना है। टूर की शुरुआत टेस्ट सीरीज से होनी है फिर वनडे श्रृंखला की बारी आएगी। रोहित हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं। अब खबर आ रही है कि विराट कोहली भी वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे, जिसमें कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। कोहली ने बीसीसीआई को पहले ही बता दिया था कि वह जनवरी के शुरुआती हफ्तों में छुट्टी पर रहेंगे, क्योंकि उस दौरान उनकी बेटी वामिका का पहला जन्मदिन होगा।
हाथ में चोट लगी फिर हैमस्ट्रिंग बना कारण
रविवार को टीम के विशेषज्ञ राघवेंद्र उर्फ रघु की थ्रो डाउन पर अभ्यास करते हुए 34 साल के रोहित को हाथ में गेंद लगी थी। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र के मुताबिक इसके बाद भी रोहित ने बल्लेबाजी की। इसलिए हम मान सकते हैं कि चोट गंभीर नहीं थी। लेकिन लगता है कि इसके बाद मांसपेशियों की पुरानी चोट उभर आई और उसके पूर्ण रूप से फिट और उपलब्ध होने में कुछ समय लग सकता है। मांसपेशियों की चोट से उबरने में सामान्यत: चार हफ्ते का समय लगता है जिससे वह टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।