Uncategorized

Rohtak murder || भैंस के तबेले में सो रहे बुजुर्ग की हत्या, क्यों ?

अनुभव गुप्ता

रोहतक के एक गांव में 65 वर्षीय बुजुर्ग की लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और शव की जांच पड़ताल की। हालांकि एक संदिग्ध व्यक्ति सीसीटीवी में भी कैद हो गया। वही मृतक के बेटे का कहना है कि उनके पिता भैंसों के तबेले में सोते थे और सुबह उनकी मां आई तो हत्या का पता चला। वही पुलिस ने भी कहा कि एक संदिग्ध सीसीटीवी में कैद हुआ है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रोहतक जिले के घरोठि गांव में लाखनमजरा थाना पुलिस को आज सूचना मिली थी कि एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की सिर में रोड मारकर हत्या कर दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया प्रारंभिक जांच मे पता चला है कि 65 वर्षीय बुजुर्ग सुरजीत हर रोज की तरह देर रात भी अपने भैंसों के तबेले में सोया हुआ था सुबह मृतक की पत्नी भैंसों को देखने के लिए पहुंची तो सुरजीत की खून से लथपथ हालत में लाश पड़ी हुई थी जिसकी सूचना मृतक की पत्नी ने आस-पड़ोस के लोगों को दी लोगों ने आकर देखा तो मृतक सुरजीत के सिर में लोहे की रॉड से हमला के हत्या की गई थी।

वही सूचना पाकर पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची एएसपी कृष्ण लोहचब ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है वह मौके पर पहुंचे और शव का मुआयना किया एसपी कृष्ण लोहचब ने बताया कि एक सीसीटीवी फुटेज भी जांच आ गया है जिसमें एक संदिग्ध दिखाई दे रहा है उन्होंने बताया कि जल्द ही सारे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा गौरतलब है कि सीसीटीवी में एक युवक हाथ में खून से सना लोहे का रॉड शख्स ले जाते हुए दिखाई दे रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button