Run For Road Safety || DC बोले-सड़क सुरक्षा को लेकर कई कार्यक्रम का आयोजन!
डा फहीम अहमद, चतरा।
जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में रन फॉर रोड सेफ्टी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम के तहत शहर के जात्राहीबाग से लेकर जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम तक दौड़ लगाया गया।डीसी अबु इमरान,एसपी राकेश रंजन के नेतृत्व में दौड़ लगाया गया।रन फॉर रोड सेफ्टी कार्यक्रम में डीडीसी उत्कर्ष गुप्ता डीटीओ संतोष कुमार सिंह,एसी पवन कुमार मंडल,एसडीओ मो मुमताज अंसारी के अतिरिक्त दर्जनों लोगों ने भाग लिया।
इस मौके पर डीसी अबु इमरान ने कहा है की 11 जनवरी से 17 जनवरी तक चलने वाला सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का उद्देश है की लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करना है।
कियुंकी जीवन अनमोल है और सड़क दुर्घटना में लोगों की जान जा रही है।इस लिए लोगों को चाहिए कि सेफ्टी को अपनाएं और जीवन बचाएं। वहीं एसपी राकेश रंजन ने कहा की रोड सेफ्टी कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रोड सेफ्टी नियमों के प्रति जागरूक कराना है।