
दिल्ली के राजौरी गार्डन में पश्चिमी जिला पुलिस द्वारा एकता और सौहार्द्र के लिए दौड़ का आयोजन किया गया। जिसका लक्ष्य युवाओं को नशा-जुआ आदि बुराइयों से दूर करके बॉडी फिटनेस की तरफ ध्यान आकर्षित करना था। पश्चिम जिला की डीसीपी उर्वीजा गोयल ने फ्लैग ऑफ किया। उन्होंने कहा शारीरिक फिटनेस नौजवानों के लिए बहुत आवश्यक है। यदि युवा अपना ध्यान पढ़ाई के साथ साथ फिटनेस पर लगाएंगे तो निश्चित ही नशा, पान, गुटखा, तंबाकू आदि से दूर रहेंगे।
एडिशनल डीसीपी प्रशांत गौतम और सुबोध गोस्वामी ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और भाग लेने वालों को प्रोत्साहित क़िया। लगभग 350 लोगों ने इस कार्यक्रम में पार्टिसिपेट किया। टॉप 10 प्रतिभागियों को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देखकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने पुलिस द्वारा आयोजित कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की। जिससे युवाओं को नशे आदि बुराइयों से दूर रखकर उन्हें फिटनेस की तरफ ले जाया जा सके।
कार्यक्रम में एसीपी राजौरी गार्डन संजय शर्मा, तिलक नगर एसीपी सुरेंद्र यादव, विकासपुरी एसएचओ प्रतिभा शर्मा, राजौरी गार्डन एसएचओ रविंद्र वर्मा, हरी नगर एसएचओ जीत सिंह और जनकपुरी एसएचओ अंतरिक्ष आलोक सहित कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

