
एक जमाने में बॉलीवुड की फ़िल्म का एक डायलॉग “फटा पोस्टर…निकला हीरो”, बहुत ही मशहूर हुआ था। आज उसी डायलॉग का इस्तेमाल भारतीय युवा कॉंग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी करते हुए, दिल्ली में जगह-जगह पोस्टर लगाए हैं, जो डॉलर की बढ़ती कीमत को लेकर को दर्शाते हुए, इसके लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद कर रहे हैं।
जिस तरह देश भर में पेट्रोल-डीजल और एलपीजी की कीमतें आये दिन बढ़ रही हैं, उसी तरह हर बीतते दिनों के साथ रुपया, डॉलर के मुकाबले कमजोर होता जा रहा है। आज 01 डॉलर की कीमत 80 रुपये हो चुकी है।
भारतीय युवा कांग्रेस के मीडिया विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल राव के अनुसार इन पोस्टरों को युवा कॉंग्रेस कब राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी जी के आदेश पर दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर लगा कर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध जाहिर किया जा रहा है। आने वाले दिनों में इन पोस्टरों के देश के अन्य शहरों में भी लगाए जाएंगे।
रुपयों की गिरती कीमत का असर, सीधा आम आदमी के पॉकेट पर पड़ रहा है। रुपये की गिरी कीमत के कारण आज देश मे काफी महंगाई है। आज रुपया इस स्तर तक गिर चुका है, जिसकी कभी कल्पना नहीं कि गयी थी। जो डॉलर कॉंग्रेस की सरकार के समय मे 40-45 रुपये हुआ करती थी, आज वो 80 रुपये हो चुकी है।
केंद्र सरकार विदेश से जो भी सामान आयात करती है, उसका भुगतान डॉलर में करना होता है। जो रुपयों की गिरती कीमत की वजह से और भी महंगी हो जाती है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी सामान की कीमत 01 डॉलर है, और अगर भारत सरकार उसे खरीदती है, और भुगतान करते समय रुपये की कीमत और गिर जाती है, तो स्वाभिक रूप से सरकार को उसके लिए ज्यादा रुपये खर्चने पड़ते हैं। वहीं अगर रुपया मजबूत होता है तो सरकार को इसके लिए कम खर्चने पड़ेंगे, जो हालिया वक़्त में संभव नहीं दिख रहा है।
रुपया कमजोर हो रहा है, महंगाई बढ़ रही है, लेकिन देश कब प्रधानमंत्री सहित अन्य नेताओं ने मौन धारण कर रखा है, जबकि कभी इन्हीं मुद्दों को लेकर वो मुखर हो कर कॉंग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया करते थे।