एंटरटेनमेंट
कैटरीना और विक्की की शादी के दिन एयरपोर्ट पहुंचे Salman Khan, जानिए क्या है प्लान
सलमान खान आज विक्की और कैटरीना की शादी के दिन मुंबई में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हैं

नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार Salman Khan को लेकर बीते दिनों से लोगों के मन में एक ही सवाल है कि क्या वह कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में शामिल होंगे या नहीं? लेकिन आज शादी के दिन सलमान खान का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वह मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं. अब ये सवाल क्लियर हो चुका है कि सलमान इस शाही शादी के मेहमान बनेंगे या नहीं, आइए आपको बताते हैं कि सलमान कहां की उड़ान भरने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे.
नहीं जाएंगे कैटरीना की शादी में
दरअसल ये पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसमें बताया जा रहा है कि सलमान अपने दबंग टूर के चलते रियाध के लिए रवाना हो चुके हैं. बता दें कि रियाध में ये शो 10 दिसंबर को है. इस टूर की जानकारी काफी पहले ही सलमान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर दे दी है.