दिल्ली
टिकरी बॉर्डर की फिर वही तस्वीर, दोनों तरफ़ से रास्ते खुले
दिल्ली-हरियाणा के टिकरी बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन खत्म होने और उनके वापस चले जाने के बाद फिर से यहां इस बॉर्डर पर साढ़े 12 महीने पहले की पुरानी तस्वीर सामने नजर आ रही है।

दिल्ली: दिल्ली-हरियाणा के टिकरी बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन खत्म होने और उनके वापस चले जाने के बाद फिर से यहां इस बॉर्डर पर साढ़े 12 महीने पहले की पुरानी तस्वीर सामने नजर आ रही है। दोनों तरफ से आसानी से गाड़ियां आ जा रही है। आसपास की दुकानें भी खुल गई है, जो 1 साल से बंद पड़ी हुई थी। यहां पेट्रोल पंप भी बंद था वह भी खुल गया है।
ओम प्रकाश दवाई दुकानदार, टिकरी बॉर्डर

आस-पास की फैक्ट्रियों में काम करने वाले जो लोग एक स्टेशन पहले उतरकर करीब 1 किलोमीटर पैदल चलकर फैक्ट्री में ड्यूटी करने जाते थे। उन्हें भी अब राहत मिल गई है, क्योंकि वह अब बॉर्डर के पास के मेट्रो स्टेशन पर उतरकर अपने काम तक पहुंच रहे हैं।
ये भी पढ़े : हरनाज कौर संधू के सिर सजा मिस यूनिवर्स 2021 का ताज