ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों से एक बार फिर स्कूलों पर ताला
ओमिक्रान के बढ़ते मामलों की वजह से एक बार फिर से स्कूल बंद होने की नौबत पर आ गए हैं। अगर यही स्थिति रही तो एक बार फिर स्कूली शिक्षा प्रभावित हो सकती है।

कोरोना महामारी ने स्कूली शिक्षा पर गहरा असर डाला है। छात्रों की सीखने-सिखाने की प्रक्रिया के साथ शिक्षा प्रणाली तक प्रभावित हुई है। तकरीबन डेढ़ सालों के बाद दिल्ली में छात्रों के लिए स्कूल खुले थे लेकिन बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण फिर से स्कूलों को बंद करना पड़ा।
अब दोबारा फिर से स्कूल खुलते ही छात्र तमाम एहतियातों के साथ स्कूल पहुंचना शुरू हुए ही थे कि ओमिक्रान के बढ़ते मामलों की वजह से एक बार फिर से स्कूल बंद होने की नौबत पर आ गए हैं। अगर यही स्थिति रही तो एक बार फिर स्कूली शिक्षा प्रभावित हो सकती है।
स्कूल प्रबंधन के साथ-साथ अभिभावक संघ का कहना है कि लंबे समय से स्कूल बंद होने की वजह से छात्रों के बीच में शिक्षा का जो अंतर आया था शिक्षक उसे पाटने में लगे हुए हैं। लेकिन अब अगर स्कूल बंद होते हैं तो इस अंतर को पाटना बहुत मुश्किल होगा।
उनके मुताबिक दिल्ली में स्कूलों पर एक बार फिर कोरोना के बादल मंडरा रहे हैं। ऐसे में इस वक्त विदेशों से सबक लेने की जरूरत है। उनके मुताबिक विदेशों में भी ओमिक्रान के मामलें आए हैं। लेकिन वहां पर न स्कूल बंद किए गए न ही स्कूली शिक्षा प्रभावित हुई।
ये भी पढ़े: द्वारका में पॉल्युशन कम करने मैदान में फिर उतरी फ़ायर ब्रिगेड