
द्वारका: द्वारका जिला पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए अलग-अलग क्षेत्रों में (सेल्फ डिफेंस) सशक्ति कार्यक्रम चलाती है। इसी के चलते विगत 15 दिनों से मटियाला इंडस्ट्रियल एरिया में काम करने वाले कामगारों के बच्चे जो झुग्गियों में रहते हैं, उन बच्चों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से द्वारका जिला द्वारा एक सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस द्वारका जिला की सहयोगी रही (चेंज आई नेटवर्क एनजीओ) के सहयोग से 15 दिवसीय कार्यक्रम का आज समापन समारोह आयोजित हुआ।
इस समारोह में द्वारका जिला पुलिस की तरफ से मीडिया और कम्युनिटी पुलिस के इंचार्ज एसआई मनीष मधुकर ने तमाम बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया और फिर सभी बच्चों को इस बात के लिए मोटिवेट भी किया कि जीवन में कहीं भी आते जाते सड़कों पर रास्ते में स्कूल में कॉलेज में या फिर मेट्रो या बस में कहीं भी कोई छेड़खानी करता है तो अपने आप को सशक्त और सुरक्षित समझते हुए पूरी ताकत और आत्मविश्वास के साथ उनका प्रतिकार करें ताकि अपराधियों में खौफ की भावना बनी रहे और दोबारा छेड़खानी करने से पहले उन्हें दस बार सोचना पड़े।