सनसनीखेज हत्या का खुलासा… बीड़ी को लेकर हुई हाथापाई बनी हिंसक, 02 आरोपी गिरफ्तार।
सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के दरियागंज थाने की पुलिस टीम ने इलाके के लाल गली में हुए सनसनीखेज हत्या के मामले का खुलासा करते हुए, 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के दरियागंज थाने की पुलिस टीम ने इलाके के लाल गली में हुए सनसनीखेज हत्या के मामले का खुलासा करते हुए, 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनकी पहचान, शिवम और मोहित के रूप में हुई है। ये दोनों वसंत विहार इलाके के रहने वाले हैं।
डीसीपी श्वेता चौहान के अनुसार, 08 अगस्त को पीसीआर कॉल से दरियागंज थाने की पुलिस को लाल गली, दिल्ली गेट के रैन बसेरा के पास एक शख्स के अचेत अवस्था मे पड़े होने की सूचना मिली थी। इसकी जानकारी पर तुरंत ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची, जहां उन्होंने एक लगभग 30 साल के शख्स को अचेत अवस्था मे पाया, जिसकी छाती और बगल में चाकू घोंपे जाने से बने जख्म के निशान थे।
बाद में CAT एम्बुलेंस मौके पर पहुंची, और शख्स की मौत की बात बताई। जिस पर उसे LNJP हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। काफी प्रयासों के बाद भी उसकी पहचान नहीं हो पाई। इस मामले में दरियागंज थाने में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए, एसीपी दरियागंज, गुरसेवक सिंह और एसएचओ हरजिंदर कौर की देखरेख में इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह, इच्छा राम, एसआई सोनल राज, महावीर, एएसआई विनोद और अन्य की टीम का गठन कर आरोपियों की पकड़ के लिए लगाया गया था।
जांच के दौरान घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फूटेजों की जांच की गई। कई सीसीटीवी फूटेजों की जांच के बाद, दो संदिग्धों के घटना स्थल के पास मौजूद होने का पता चला। इस दरम्यान, एक पब्लिक विटनेस ने भी जांच में सहयोग करते हुए, दोनो आरोपियों मोहित और शिवम की पहचान की। जिस पर पुलिस टीम ने दोनो आरोपियों को दबोच लिया।
पूछताछ में उन्होंने वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकारी। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू और खून से सने कपड़ों को बरामद किया।
दोनो आरोपी सगे भाई हैं, और जीवन यापन के लिए ये कचड़ा चुनते हैं। इन्हें ड्रग्स की लत है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 08 अगस्त की दोपहर, वो लाल गली में कूड़ों के ढेर से पुराने कपड़े, सामना आदि चुन रहे थे। इसी दौरान मृतक भी वहां कचड़ा चुनने पहुंचा था। आरोपियों ने उससे बीड़ी मांगी थी, जिस पर मृतक उन्हें बीड़ी देने के बदले गंदी-गंदी गालियां देने लगा। जिस पर उनके बीच झगड़ा भी हुआ। इसके बाद मृतक ने दोनो को थप्पड़ मारा और धक्का देकर भागा और दिल्ली गेट के एक घर के सीढ़ी के पास छुप गया।
उसका पीछा करते हुए दोनो आरोपी भी वहां पहुंचे, जहां मोहित ने पीछे से मृतक के हाथों को पकड़ा, और शिवम ने उसकी छाती और बगल में चाकू घोंप कर उसे घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए।
इस मामले में पुलिस दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है।