
कई केंसर रिलेटेड फंड की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस शबाना आजमी आज कैंसर इलाज की नई शुरुआत कराने द्वारका पहुंचीं। द्वारका नगरी में पहली बार कैंसर की व्यापक देखभाल प्रदान करने के उद्देश्य से एचसीएमसीटी मणिपाल हॉस्पिटल दिल्ली में द्वारका में एक नई रेडियोन्यूक्लाइड चिकित्सा सुविधा की शुरुआत की है। जिसके अंतर्गत अब द्वारका में एक ही जगह कैंसर से छुटकारा पाने के लिए पूरा इलाज होगा। टेस्टिंग से लेकर स्क्रीनिंग और थेरेपी तक का एक ही हॉस्पिटल में पूरा इलाज होगा।
यह तस्वीरें द्वारका के मणिपालहॉस्पिटल की है जहां फिल्म जगत की जानी मानी एक्ट्रेस शबाना आजमी ने एचसीएमसीटी मणिपाल हॉस्पिटल में रेडियोन्यूक्लाइड चिकित्सा सुविधा का शुभारंभ किया।
रेडियोन्यूक्लाइड थेरेपी की शुरुआत के साथ कैंसर के सभी उपचार जैसे कि रोबोटिक सर्जरी, बोन मैरो ट्रांसप्लांट, रेडिएशन (गामा और लिनैक थेरेपी), दवा और दर्द आदि का इलाज अब एक ही स्थान पर किया जाएगा।
ये भी पढ़े: स्कूली छात्रों पर टूटा कोरोना का कहर, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में हाहाकार