एक्शन मोड में नजर आए शाहिद कपूर, सामने आई फिल्म ‘BULL’ की रिलीज डेट
शाहिद की आने वाली फिल्म 'बुल' की रिलीज डेट अब सामने आ गई है। यह फिल्म 7 अप्रैल 2023 को थियेटर में रिलीज होगी।

मुंबई
बॉलीवुड के कबीर सिंह यानी शाहिद कपूर के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। शाहिद की आने वाली फिल्म ‘बुल’ की रिलीज डेट अब सामने आ गई है। यह फिल्म 7 अप्रैल 2023 को थियेटर में रिलीज होगी। हाल ही में मीडिया से बात करते हुए शाहिद कपूर ने फिल्म को लेकर कहा था, ‘बुल पूरी तरह से एक्शन से भरी फिल्म है जो ब्रिगेडियर बुलसारा के जीवन पर आधारित है।
इस फिल्म में मैं एक ऐसे पैराट्रूपर की भूमिका निभाने वाला हूं, जो अब अपनी सटीकता और बहादुरी के लिए पॉपुलर हैं, जिन्होंने एक ऐतिहासिक और निस्वार्थ मिशन के माध्यम से अपने लड़कों का नेतृत्व किया था। एक पैराट्रूपर की भूमिका निभाना मेरे लिए काफी सौभाग्य की बात है।’
नवोदित निर्देशक आदित्य निंबालकर द्वारा निर्देशित यह फिल्म 1980 के दशक पर आधारित है और वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित है। यह टी-सीरीज और गिल्टी बाय एसोसिएशन का प्रोडक्शन है। टी-सीरीज के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार ने कहा: “‘बुल’ एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है और टी-सीरीज की सबसे बड़ी एक्शन फिल्मों में से एक है, हम इस रिलीज के साथ सिल्वर स्क्रीन के साथ दर्शकों के लंबे समय से चले आ रहे रोमांस को जारी रखना चाहते हैं।