स्पोर्ट्स
शेन वॉर्न ने अश्विन की तारीफों के बांधे पुल, कहा- मुझे उम्मीद है वह 1000 विकेट लेंगे
शेन वॉर्न ने भारतीय स्टार रविचंद्रन अश्विन की जमकर तारीफ की है। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने साथ ही हमवतन नाथन लियोन भी तारीफ की और कहा कि ये दोनों स्पिनर आगे आने वाले समय में उनका और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

महान स्पिनर शेन वॉर्न ने भारतीय स्टार रविचंद्रन अश्विन की जमकर तारीफ की है। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने साथ ही हमवतन नाथन लियोन भी तारीफ की और कहा कि ये दोनों स्पिनर आगे आने वाले समय में उनका और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
मौजूदा समय में अश्विन और ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन को टेस्ट में सबसे बेस्ट स्पिनर माना जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि ये दोनों स्पिनर वॉर्न और मुथैया मुरलीधरन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। वॉर्न ने साथ ही कहा है कि ये दोनों स्पिनर 1000 विकेट चटका सकते हैं।
ये भी पढ़े : 7 करोड़ के कुल 91 कैप्सूल, 53 कैप्सूल पेट मे रखा था, IGI पर पकड़ा