होटल ऑनर की हत्या में सीवान का शार्प शूटर गिरफ्तार
वसंत कुंज थाना इलाके के महिपालपुर में स्थित एक होटल के मालिक की उसी के होटल के बाहर गोली मारकर हुई सनसनीखेज हत्या के मामले में आखिरकार पुलिस ने गोली मारने वाले शार्प शूटर को तेलंगाना से दबोच लिया है।

वसंत कुंज थाना इलाके के महिपालपुर में स्थित एक होटल के मालिक की उसी के होटल के बाहर गोली मारकर हुई सनसनीखेज हत्या के मामले में आखिरकार पुलिस ने गोली मारने वाले शार्प शूटर को तेलंगाना से दबोच लिया है। डीसीपी गौरव शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार शार्प शूटर की पहचान भुल्लू उर्फ काला के रूप में हुई है। यह सिवान, बिहार का रहने वाला है। पहले भी मर्डर, एटेम्पट टू मर्डर, आर्म्स एक्ट के कई मामलों में शामिल रहा है।
इसने होटल के मालिक कृष्ण पाल सहरावत, जो एयरपोर्ट से रिटायर थे, उनकी लगभग एक महीना पहले उन्ही के होटल के बाहर गोली मारकर हत्या की थी। उनके होटल को लीज पर चलाने वाले रोशन उर्फ आशू ने हत्या के लिए भुल्लू उर्फ काला को कॉन्ट्रैक्ट दिया था। बताया जा रहा है कि होटल मालिक की हत्या करने के लिए रोशन उर्फ आशू ने 5 लाख की सुपारी भुल्लू उर्फ काला को दी थी। उसमें से काफी रकम इसको पहुंच भी चुकी थी। यह सिवान में भी कॉन्ट्रैक किलिंग कर चुका है।
पुलिस के अनुसार हत्या के इस मामले में एसीपी ऑपरेशन अभिनेन्द्र जैन और वसंत कुंज एसीपी अजय कुमार वेदवाल की देखरेख में स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर राकेश कुमार, सब इंस्पेक्टर अनुज कुमार, मुकेश और वसन्त कुंज थाना की ज्वाइंट टीम ने कॉन्ट्रैक्ट किलर भुल्लू उर्फ काला को टेक्निकल सर्विलांस की मदद से तेलंगाना के हैदराबाद में ट्रेप करने में कामयाब रही।
ये भी पढ़े: अवैध शराब की बिक्री पर रोक की माँग, लोग हुए परेशान