शिल्पा शेट्टी ने लिए रबड़ी-जलेबी के मजे, फिर हुआ ये हाल
बॉलीवुड डीवा शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के लिए यह साल काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। गौरतलब है कि शिल्पा अपने बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा के कारण ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं थी

बॉलीवुड डीवा शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के लिए यह साल काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। गौरतलब है कि शिल्पा अपने बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा के कारण ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं थी ,और दूसरी तरफ उनकी फिल्म हंगामा 2 भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। शिल्पा ने सभी हालातों का डटकर सामना किया और निखर कर बखूबी सामने आईं।
बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन शिल्पा शेट्टी कुंद्रा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और एक्ट्रेस की जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं सोशल मीडिया है। 46 साल की शिल्पा ने खुद को गजब मेन्टेन किया हुआ है। एक्ट्रेस आज भी अपनी अदाओं से कई हीरोइनों को मात दे देती हैं। शिल्पा अक्सर लोगों को फिटनेस टिप्स देतीं है और हेल्दी लाइफ जीने के लिए लोगों को इंस्पायर करती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस हॉलिडे एन्जॉय करने पहाड़ों की रानी मसूरी में हैं। अपने इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें शिल्पा ठंड के मौसम में गर्मागर्म जलेबी का लुत्फ लेती नजर आ रही हैं।
ये भी पढ़े: रात 12 बजे चलती फर्रुखाबाद-कासगंज एक्सप्रेस में लगी आग