द्वारका
सड़क के किनारे बैठे रजाई और गद्दे बेचने वाले दुकानदार, तीसरी लहर से प्रभावित
सर्दियों के मौसम की शुरुआत से ही दुकानों सहित फुटपाथों पर ठंड से जुड़े रजाई, कंबलों आदि को बेचने वाले दुकानदार ग्राहकों के इंतेज़ार और अच्छी कमाई की आस में लग गए थे। लेकिन सर्दियां तो बहुत बढ़ गईं, लेकिन अब तक उम्मीद के अनुसार इनके खरीदार दुकानों तक नहीं पहुंचे।

सर्दियों के मौसम की शुरुआत से ही दुकानों सहित फुटपाथों पर ठंड से जुड़े रजाई, कंबलों आदि को बेचने वाले दुकानदार ग्राहकों के इंतेज़ार और अच्छी कमाई की आस में लग गए थे। लेकिन सर्दियां तो बहुत बढ़ गईं, लेकिन अब तक उम्मीद के अनुसार इनके खरीदार दुकानों तक नहीं पहुंचे।
तस्वीरें द्वारका सेक्टर 6 के फुटपाथ स्थित रजाई-गद्दों के दुकानों की हैं, जिनमे आप देख सकते हैं कि रजाई, गद्दे और कवर आदि दुकानों में बना कर रखी हुई है, लेकिन ग्राहक नहीं हैं। कोरोना की मार से इस बार उबरने की उम्मीद लगाए बैठे ये दुकानदार एक बार फिर से कोरोना की तीसरी लहर से प्रभावित हो रहे हैं।
ये भी पढ़े : दिल्ली में संभावित आतंकी हमले के अलर्ट के बाद सुरक्षा बढ़ी