गोविंदपुरी में वाईफ-बेटे के सामने गोली मारकर हत्या बाइक से जा रहे शख्स को बाइक सवार ने मारी गोली
साउथ ईस्ट दिल्ली के गोविंदपुरी थाना इलाके में बीती रात हत्या किए के सनसनीखेज वारदात हुई है
साउथ ईस्ट दिल्ली के गोविंदपुरी थाना इलाके में बीती रात हत्या किए के सनसनीखेज वारदात हुई है जिसमें बाईक सवार एक शख्स की उसकी पत्नी और बेटे के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान संजीव कुमार के रूप में हुई है। वह ट्रांजिट कैंप गोविंदपुरी का रहने वाला था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वह बाइक से पत्नी और बेटे के साथ मार्केटिंग के लिए निकला था। फतेह सिंह मार्ग पर स्थिति मार्केट से खरीदारी करने के बाद वह रात में घर लौट रहा था। जैसे ही उसकी बाइक दीपालिया स्कूल के पास पहुंची, दूसरी बाइक पर सवार दो अज्ञात लोग वहां पहुंचे। और पीछे से उसपर फायर कर दिया। गोली दाहिने बांह से लगती हुई बॉडी में लग गई। दोनों हमलावर मौके से तुरन्त फरार हो गए।
घायल शख्स को तुरंत मजीदिया हॉस्पिटल में एक कार सवार द्वारा ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले की पुष्टि करते हुए साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट डीसीपी ने बताया कि 302 आईपीसी और 27 A के तहत मामला दर्ज किया गया है मृतक की पत्नी का बयान दर्ज कर लिया गया है और आगे की छानबीन की जा रही है।
पुलिस वारदात वाली जगह पर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी चेक कर रही है। जिससे बाइक सवार हमलावर के बारे में पता चल सके। लोकल पुलिस के साथ-साथ जिले की दूसरी यूनिट को भी इस मामले को सुलझाने के लिए लगा दिया गया है।