नया साल मनाने विदेश रवाना हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे हैं। हालांकि दोनों ने इस बात को मानने से हिचकिचाते हैं, लेकिन हर खास मौके पर दोनों साथ नजर आते हैं।

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे हैं। हालांकि दोनों ने इस बात को मानने से हिचकिचाते हैं, लेकिन हर खास मौके पर दोनों साथ नजर आते हैं। बॉलीवुड गलियारे में दोनों के रिलेशन के चर्चे आम हैं। अब बात नए साल के सेलिब्रेशन की है तो जाहिर सी बात है कि दोनों साथ में न्यू ईयर मनाएंगे।
ऐसे में मंगलवार की सुबह कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। इस दौरान हाथ में बैग लिए, चेहरे पर मास्क लगाए दोनों ने मीडिया में पोज दिए। इस दौरान कियारा आडवाणी (Kiara Advani Look) का लुक सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। एयरपोर्ट लुक में कियारा (Kiara Advani) गर्म वन पीस ड्रेस पहने नजर आई।
कियारा (Kiara Advani) ने अपने लुक को ब्रांडेड बैग और शानदार हील बूट्स के साथ टीम अप किया था। पिंक कलर की इस ड्रेस में एक्ट्रेस काफी हॉट लग रही थी। तो वहीं सिद्धार्थ (Siddharth Malhotra) जींस टी शर्ट के साथ जैकेट में नजर आए। सिद्धार्थ (Siddharth Malhotra) ने कैजुअल शूज और सनग्लासेज के साथ अपने एयरपोर्ट लुक को कंपलीट किया था। नया साल मनाने कहा जा रहे हैं इसका खुलासा नहीं हुआ है लेकिन दोनों विदेश के लिए रवाना हुए हैं।
ये भी पढ़े: द्वारका में पॉल्युशन कम करने मैदान में फिर उतरी फ़ायर ब्रिगेड