छत्तीसगढ
मास्क के चक्कर में महंगा पड़ा थप्पड़ मारना, हाथ जोड़कर मांगनी पड़ी माफी
एक युवक को थप्पड़ मारना तहसीलदार को महंगा पड़ गया। पहले लड़के के परिवार वालों ने जमकर हंगामा किया और फिर तहसीलदार की गाड़ी को घेर लिया आखिरकार वह तब निकल पाए जब उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी

देश में कोरोना जैसी खतरनाक महामारी ने हाहाकार मचा रखा है और इस महामारी से बचाव के लिए जरूरी गाइडलाइंस का पालन करना बहुत जरूरी है। कोरोना को फैलने से रोकने के लिए मास्क पहनना बहुत जरूरी है। लेकिन मास्क ना पहनने पर छत्तीसगढ़ में एक ऐसी घटना हुई जिसके बाद छत्तीसगढ़ के कोरबा में बवाल हो गया।
छत्तीसगढ़ के कोरबा में मास्क न पहनने वाले एक युवक को थप्पड़ मारना तहसीलदार को महंगा पड़ गया। पहले लड़के के परिवार वालों ने जमकर हंगामा किया और फिर तहसीलदार की गाड़ी को घेर लिया आखिरकार वह तब निकल पाए जब उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़े : शाम ढलते ही हो जाता है अंधेरा, लोगों को रात में गुजरने में लगता है डर