“मॉनसून की सुगबुगाहट” किसानों के “चेहरे पर मुस्कुराहट” गोभी की खेती में इस बारिश ने डाला संजीवनी
गोभी की खेती में इस बारिश ने डाला संजीवनी घीया-तोड़ी जैसी सब्जियों के लिए खेत हो गया उपयुक्त बेहतर फसल के साथ कमाई की भी उम्मीद जगी

Delhi : दिल्ली में पिछले दिनों हुई बारिश से मॉनसून की सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है। इस बारिश से जहां एक तरफ लोगों को गर्मी से राहत मिली थी, तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली देहात में खेती- किसानी करने वाले लोगों को भी अच्छी फसल और कमाई की उम्मीद जगी है। नजफगढ के खेतों में किसानों ने गोभी की फसल लगा रखी है। जिसे इस वक़्त पानी देने की जरूरत थी, लेकिन दो दिन पहले हुई बारिश से अब उन्हें खेतों में पानी डालने की जरूरर नहीं पड़ेगी।किसानों के लिए हितकारी बारिश ने खेतों को बुआई और जुताई के लिए उपयुक्त बना दिया है। नजफगढ के एक किसान बलवान सिंह ने बताया कि इस बारिश से किसानों को बहुत फायदा होगा। जहां एक तरफ खेतों में लगी फसलों में पानी देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। फसलों पर लगे कीटनाशक और पत्ते धूल गए। दूसरी तरफ घीया, तोड़ी जैसी अन्य सब्जियों की फसलों की बुआई और खेतों की जुताई के लिए जमीन उपयुक्त हो गयी।पिछले 2 सालों से बेमौसम बारिश और बाढ़ की मार की वजह से किसानों को जहां नुकसान झेलने को मजबूर होना पड़ा था, तो वहीं इस वक़्त सही समय पर उपयुक्त बारिश ने उनके चेहरे पर खुशी लौटा दी है। हालांकि कहीं ना कहीं, इस बात का मलाल जरूर है कि, सरकार ने उनके नुकसान को लेकर उन्हें कोई मुआबजा नहीं दिया। बहरहाल इस साल बेहतर शुरुआत के साथ बेहतर फसल और कमाई की उम्मीद लगाए, किसान फसलों की बुआई में लग गए है।
यें भी देखने –बेहतर फसल के साथ कमाई की भी उम्मीद जगी