उत्तराखंड
बद्रीनाथ में बर्फबारी शुरू, स्नोफॉल को देख झूम उठे पर्यटक
सुबह से ही बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब, और हिम क्रीड़ा स्थल औली मैं भी बर्फबारी हो रही है। जिससे पर्यटकों मैं खुशी का माहौल है। वही निचले इलाकों में ठंड बढ़नी शुरू हो गई है।

सोनू उनियाल की रिपोर्ट
चमोली: पहाड़ी इलाको में सुबह से ही मौसम बदला है। सुबह से ही बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब, और हिम क्रीड़ा स्थल औली मैं भी बर्फबारी हो रही है। जिससे पर्यटकों मैं खुशी का माहौल है। वही निचले इलाकों में ठंड बढ़नी शुरू हो गई है। पहाड़ी इलाको मैं पारा शून्य से नीचे गिर गया है।
हिम क्रीड़ा स्थल औली में बर्फबारी होने से जहाँ पर्यटकों में खुशी है वहीं स्थानीय लोगो मे भी खुशी का माहौल है। ओली लगभग आधा इंच बर्फ़ जम गई है। लोगो ने अलाव का सहारा लेना शुरू कर लिया है। वही जोशीमठ मैं भी सुबह से बारिश होने से लोग अपने घरों मैं दुबके हुये है।
ये भी पढ़ें: सफदरजंग अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल जारी, OPD सुविधा भी बंद