दामाद ने सास पर चलाई गोली, बाल बाल बची…??
साउथ वेस्ट दिल्ली के सागरपुर थाना इलाके में एक में फायरिंग के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है,
साउथ वेस्ट दिल्ली के सागरपुर थाना इलाके में एक में फायरिंग के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान गौरव के रुप में हुई है। ये वेस्ट सागरपुर के अशोक पार्क का रहने वाला है।
डीसीपी मनोज सी. के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, आरोपी गौरव उस घर का दामाद है, जहां इसने फायरिंग की थी।
पुलिस के अनुसार, पिछले कुछ महीनों से आरोपी का पत्नी से अनबन चल रहा था। इसे लेकर पिछले सप्ताह उसकी पत्नी गौरव का घर छोड़ कर अपनी माँ के घर आ कर रहने लगी थी।
इसी बात से नाराज गौरव कल रात अपने ससुराल पहुंचा और रूम में फायरिंग कर दी। हालांकि इस घटना में उसकी सास बाल-बाल बच गयी और गोली दीवार पर जा लगी, और उनके बाद आरोपी अपनी पत्नी रुचिका को लेकर वहां से चला गया।
इए मामले में आरोपी की खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है, और पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।