
द्वारका जिला के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने नजफगढ़ इलाके में एक प्राइवेट बैंक के एटीएम में सेंधमारी की कोशिश के एक मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी गौरव जून को गिरफ्तार किया है। जो गणपति एनक्लेव का रहने वाला है। डीसीपी शंकर चौधरी के अनुसार नजफगढ़ थाना इलाके के रोशनपुरा में स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गई थी।
यह वारदात 5 जनवरी की रात में हुई थी। जब पुलिस को इसके बारे में सूचना मिली थी। जिसमें पता चला कि अज्ञात शख्स एटीएम के अंदर घुसकर सीसीटीवी कैमरा को तोड़ दिया और उसने एटीएम मशीन को तोड़ने की कोशिश की। उस मामले में एफआईआर दर्ज करके लोकल पुलिस ने छानबीन शुरू की। फिर स्पेशल स्टाफ की टीम को भी लगाया गया।
एसीपी विजय सिंह यादव की देखरेख में इंस्पेक्टर नवीन कुमार, सब इंस्पेक्टर विजेंदर, एएसआई महेश, कांस्टेबल जगदीश और रवि आदि की टीम ने दर्जनों सीसीटीवी कैमरे को चेक किया। टेक्निकल सर्विलांस के साथ-साथ लोकल इंटेलिजेंस की भी मदद ली। फिर गौरव की पहचान हुई जिसने पुलिस को बताया की वह वारदात की रात एटीएम तोड़कर कैश निकालने की प्लानिंग करके आया था। इसी में उसने पहले सीसीटीवी कैमरा को थोड़ा और फिर एटीएम मशीन को तोड़ने की कोशिश की थी।
ये भी पढ़े: PM की सुरक्षा चूक मामला: सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस की बेंच आज करेगी सुनवाई