
द्वारका जिला के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने लूटपाट और वाहन चोरी करने वाले वांटेड बदमाश को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान अमित सिंह नेगी के रूप में हुई है। यह कुतुब विहार का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी है। डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि यह पहले से द्वारका सेक्टर 23 के दो मामलों में शामिल रहा है
इसकी गिरफ्तारी से छावला, द्वारका सेक्टर 23 और द्वारका नॉर्थ के तीन अलग-अलग थानों के तीन मामलों का खुलासा भी किया गया है। इसे इंस्पेक्टर नवीन कुमार की देखरेख में सब इंस्पेक्टर बहादुर, विजेंद्र, हेड कांस्टेबल प्रवीण और विपिन की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। आगे की छानबीन पुलिस के द्वारा की जा रही है, जिससे और भी जानकारी इसके साथियों के बारे में मिल सके।