उत्तराखंड
तेज रफ्तार कार ने 10 लोगों को एक साथ रौंदा, ड्राइवर पर नशे में गाड़ी चलाने का आरोप
नैनीताल जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की दुखद खबर सामने आ रही है जहां अभी-अभी मल्लीताल रॉयल होटल के पास एक तेज रफ्तार कार ने 10 लोगों को रौंद दिया। हादसे में सभी लोगों के गम्भीर रूप से घायल होने की जानकारी मिल रही है।

राज्य के नैनीताल जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की दुखद खबर सामने आ रही है जहां अभी-अभी मल्लीताल रॉयल होटल के पास एक तेज रफ्तार कार ने 10 लोगों को रौंद दिया। हादसे में सभी लोगों के गम्भीर रूप से घायल होने की जानकारी मिल रही है।
घायलों में एक मासूम बच्चा भी शामिल हैं। दर्दनाक हादसे की वजह से जहां सड़क पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई वहीं मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने सभी घायलों को बीडी पांडेय जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। पुलिस विभाग की टीम ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़े : शाकुंतलम सोसायटी की दीवार को बना दिया पेशाबघर, लोग बदबू से परेशान