स्पाइडरमैन चोर को द्वारका नॉर्थ पुलिस ने किया गिरफ्तार, कई ज्वैलरी बरामद
रातों रात लाखों की ज्वैलरी और कैश पर हाथ साफ करने वाले, स्पाइडरमैन की तरह रोशनदान से घर मे घुसने वाले और रातों रात लाखों की ज्वैलरी और कैश पर हाथ साफ करने वाले एक "स्पाइडरमैन चोर" को द्वारका नॉर्थ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

द्वारका : रातों रात लाखों की ज्वैलरी और कैश पर हाथ साफ करने वाले, स्पाइडरमैन की तरह रोशनदान से घर मे घुसने वाले और रातों रात लाखों की ज्वैलरी और कैश पर हाथ साफ करने वाले एक “स्पाइडरमैन चोर” को द्वारका नॉर्थ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जो एक दो नहीं, बल्कि डेढ़ दर्जन से ज्यादा वारदात को अंजाम देकर लोगों के रातों की नींद उड़ा रखा था। इसके पास से पुलिस ने 4 सोने की चेन, 8 सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र, कड़ा आदि कई ज्वैलरी बरामद किया है। इसकी गिरफ्तारी से 19 मामलों का खुलासा करने का दावा पुलिस ने किया है।
डीसीपी शंकर चौधरी ने बताया की गिरफ्तार सेंधमार की पहचान आबाद के रूप में हुई है। जबकी इससे चोरी की ज्वेलरी खरीदने वाले की पहचान अरुण के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आबिद की गिरफ्तारी से जो 19 मामलों का खुलासा किया गया है, वह द्वारका नार्थ, नजफगढ, जाफरपुर कला, द्वारका सेक्टर 23 थाना इलाकों के हैं।
पूछताछ में इसने पुलिस को बताया की वह पहले कारपेंटर का काम करता था। लेकिन गलत संगत में पड़ने के कारण यह नशे का आदी हो गया। लगभग 2 साल पहले यह जेल से बाहर आया था। पिछले 8 महीने में इसने द्वारका इलाके में कई वारदात को अंजाम दे दिया है। पुलिस के अनुसार यह पहले मोबाइल और वाहन चोरी के मामलों में शामिल रहा है। साथ ही 14 साल की उम्र में हत्या की वारदात को भी अंजाम दे चुका है।
ये भी पढ़ें: कर्नाटक सरकार: भारत का ओमीक्रॉन मरीज नेगेटिव रिपोर्ट लेकर देश से फरार