नो-ड्रग्स को लेकर पुलिस द्वारा नुक्कड़ नाटक आयोजित
उत्तरी जिला के सब्जी मंडी थाना इलाके में दिल्ली पुलिस में नो ड्रग्स नुक्कड़ नाटक का आयोजन मलका गंज इलाके में करवाया। डीसीपी सागर सिंह कलसी के अनुसार नुक्कड़ नाटक के जरिए यह बताया गया की यह कितना घातक है, जानलेवा है और इसके चपेट में आने से क्या क्या परेशानियां होती है।

दिल्ली: स्ट्रीट क्राइम में पकड़े जाने वाले बदमाश अक्सर पुलिस की जांच में ड्रग्स के आदि पाए जाते हैं। अधिकतर आरोपी ड्रग्स की पूर्ति करने के लिए ही वारदात को अंजाम देते हैं। चुराए गए या छीने गए सामान को बेचकर अपनी ड्रग्स की पूर्ति करते हैं। इसलिए लगातार दिल्ली पुलिस की टीम ड्रग्स के सेवन को रोकने के लिए और युवाओं को जागरूक करने के लिए लगातार अलग-अलग माध्यमों से उनमें जागरूकता लाने का प्रयास करती है।
इसी कड़ी में उत्तरी जिला के सब्जी मंडी थाना इलाके में दिल्ली पुलिस में नो ड्रग्स नुक्कड़ नाटक का आयोजन मलका गंज इलाके में करवाया। डीसीपी सागर सिंह कलसी के अनुसार नुक्कड़ नाटक के जरिए यह बताया गया की यह कितना घातक है, जानलेवा है और इसके चपेट में आने से क्या क्या परेशानियां होती है। इसलिए इससे बचना चाहिए और अपनी जिंदगी को सही रास्ते पर लेकर चलना चाहिए। नुक्कड़ नाटक की टीम में शामिल लड़के और लड़कियों ने बखूबी अपनी कला से लोगों को ड्रग्स के खिलाफ एक अच्छा मैसेज देने का प्रयास किया है।
ये भी पढ़े : हरनाज कौर संधू के सिर सजा मिस यूनिवर्स 2021 का ताज