अचानक गुम हुई बच्ची को पुलिस ने सुरक्षित उसकी दादी तक पहुंचाया
12 साल की लड़की सदर बाजार थाना इलाके में अचानक गुम हो गई। उसे पुलिस की टीम ने ढूंढकर सुरक्षित उसकी दादी को सौंप दिया।

उत्तरी दिल्ली: बिहार के भागलपुर की रहने वाली एक 12 साल की लड़की सदर बाजार थाना इलाके में अचानक गुम हो गई। उसे पुलिस की टीम ने ढूंढकर सुरक्षित उसकी दादी को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार सुबह जब बच्ची भीड़ के दौरान अपने दादी से बिछड़ गई थी, तो उन्होंने काफी खोजबीन की। लेकिन खोजबीन के बाद भी नहीं मिलने पर उसकी दादी कुतुब चौक पुलिस चौकी पहुंची और वहां पर अपनी पोती के गुम होने की जानकारी पुलिस को दी।
इसके बाद कॉन्स्टेबल मनीष ने वहां पर अनाउंसमेंट करवाना शुरू किया। साथ ही तलाशी लेना भी शुरू करवाया और व्हाट्सएप पर भी गुमशुदा लड़की के बारे में जानकारी शेयर की। फिर कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची नबी करीम थाना इलाके से सुरक्षित मिल गई और पुलिस की टीम ने सुरक्षित उसे उसकी दादी को सौंप दिया।
ये भी पढ़ें: चोरी के मामले में 4 नाबालिग को पकड़ा, चोरी की 2 स्कूटी बरामद