SUPAUL NEWS || मेडिकल कॉलेज का जल्द होगा शिलान्यास, DM बोले…
मो. नजीर आलम, सुपौल।
सुपौल जिले के पिपरा प्रखंड के दीनापट्टी पंचायत में बनने वाली मेडिकल काॅलेज की जमीन का आज डीएम कौशल कुमार ने निरीक्षण किया। इस मौके पर विहार मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर की टीम भी मौजूद रहे। डीएम ने दीनापट्टी पहुंचकर चयनित स्थल का जायजा लिया और मौके पर मौजूद अधिकारी को समुचित निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि बिहार मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर की टीम ने जमीन का मुआयना किया है और बताया की मेडिकल कॉलेज सह हॉस्पिटल निर्माण के जमीन उपयुक्त है।
डीएम ने कहा कि टीम द्वारा जमीन की उपयुक्तता प्रमाण पत्र मिलने के बाद इसे विभाग को अप्रूवल के लिए भेजा जाएगा। अप्रूवल मिलने के बाद जल्द ही दो महीने के अंदर शिलान्यास भी किया जाएगा। ताकि जल्द से जल्द मेडिकल कॉलेज सह हॉस्पिटल का निर्माण किया जा सके। मालूम हो कि दीनापट्टी पंचायत के 86 रैयतों ने दिलेरी दिखाते हुए अपनी जमीन मेडिकल काॅलेज के निर्माण के लिए दान दे दी है। जिसके बाद जमीन के निबंधन का कार्य भी महीनो पूर्व पूर्ण हो चुका है। मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के लिए करीब 25.5 एकड़ जमीन चिन्हित की गई है।
मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर पहले ही केबिनेट की मंजूरी भी मिल चुकी है। करीब छह सौ तीन करोड़ 68 लाख की लागत से बनने वाले इस मेडिकल कॉलेज के निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह है। आज डीएम के स्थल निरीक्षण से लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है, और अब लोगों में जल्द ही मेडिकल कॉलेज बनने की उम्मीद जगी है।