भारत में शुरू हुआ योग पूरे विश्व में योग दिवस के रूप में मनाया जाने लगा है। इसको लेकर सरकार से लेकर शासन और प्रशासन के साथ आम लोग भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। देश की सुरक्षा में जुटे सुरक्षाकर्मी भी लगातार इसमें शामिल रहते हैं। ऐसी ही एक तस्वीर भारत तिब्बत सीमा पुलिस फोर्स के एक ऑफिसर का सामने आया है। जिसमें बर्फबारी के बीच 18 हजार फीट की ऊंचाई पर एक ऑफिसर सूर्य नमस्कार की प्रैक्टिस करता हुआ नजर आ रहा है।
आइटीबीपी के प्रवक्ता विवेक पांडे ने बताया कि हमारे जवान से लेकर ऑफिसर लगातार अलग-अलग तरीके से इसमें शामिल होकर योग को अपनाने के लिए लोगों को मोटिवेट करने का पूरा प्रयास करते हैं। इसी सिलसिले में यह तस्वीर जारी की गई है, जिसमें ITBP का ऑफिसर किस तरह अट्ठारह फिट की ऊंचाई पर, बर्फ के बीच सूर्य नमस्कार कर रहा है, यह दिखाया गया है।