मध्य प्रदेश
बालाघाट नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष और पार्षदों का शपथ ग्रहण संपन्न
बालाघाट नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष और पार्षदों का शपथ ग्रहण संपन्न,पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने दिलाई शपथ आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे भी रहे मौजूद

नगर पालिका परिषद बालाघाट में भाजपा की तीसरी बार लगातार सरकार बनी और अध्यक्ष पद पर श्रीमती भारती सुरजीत सिंह ठाकुर निर्वाचित हुई है।आज नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर उपाध्यक्ष योगेश बिसेन व पार्षदों को मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन द्वारा पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे, पूर्व विधायक रमेश भटेरे, कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । बता दें कि नगरपालिका बालाघाट में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव हुए हैं । जिसमे भाजपा तीसरी बार पालिका में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष बनाने में सफल रही । शपथ समारोह आज कृषि उपज मंडी परिषद इतवारी गंज बालाघाट में आयोजित किया गया था।