मध्य प्रदेश

Tarana News || थर्ड पामा राज्य लेबल प्रतियोगिता, विजेता छात्र-छात्राओं का सम्मान!

सैय्यद नियामत अली, तराना।
पामा मध्यप्रदेश द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली मेंटल एवं अर्थमैटिक अबेकस की थर्ड वीं प्रतियोगिता विगत दिनों उज्जैन के कालिदास अकादमी में आयोजित की गई थी जिसमें अलग-अलग जिलों से करीब 2000 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था जिसमें 5 से 13 आयु वर्ग के मध्यप्रदेश के पामा स्टूडेंट को 8 मिनट में गणित के 200 सवाल जिसमें जोड़ना घटाना गुणा एवं भाग के जटिल से जटिल प्रश्नों को लिखित में हल करने का लक्ष्य था जिसमें तराना नगर के छात्र-छात्राओं ने भी हिस्सा लिया था ओर प्रतियोगिता में विजेता होकर तराना नगर का एवं अपने परिवार का नाम रोशन किया इस बड़ी उपलब्धि के उपलक्ष्य में बुधवार को बस स्टैंड स्थित स्थानीय हज़रत कचहरी वाले सरकार के आस्ताने पर अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर मण्डल उपाध्यक्ष मोहसीन बाबा के नेतृत्व में विजेता छात्र एवं छत्राएँ भक्ति वर्मा पिता शैलू वर्मा , अलसब मेव पिता राजू मेव , फैजान मेव पिता फारूख मेव का पुष्पमाला पहनाकर एवं कलम भेंट कर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया।

वहीं विजेता छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की स्वागत के इस प्रोग्राम में अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर अकबर हुसैन जागीरदार , नायब सदर आरिफ शाह , समाज के वरिष्ठ राजू बाबा , शकूर जागीरदार , मदारबड़ पंचायत सदर सरफराज खान बब्लू , फ़िरोज पठान , अमीनुद्दीन भानेज बाबा , वसीम बाबा , सिद्दीक खान सिलावट , वारिश पठान , शेख़ समीर , रफीक कंडक्टर , पत्रकार अरशद जागीरदार , शैलेन्द्र वर्मा , राजू मेव , फारूख मेव , फ़िरोज भैया जागीरदार , राशिद भाई ड्राइवर सहित कई लोग उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button